मधेपुरा : चौसा निवासी किशनगंज में निकला कोरोना पॉजिटिव, एहतियातन चौसा स्थित संबंधित गाँव सील

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आदिल की रिपोर्ट :  

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा पूर्वी पंचायत के हेमकुंज टोला निवासी, किसनगंज में रेलवे विभाग में गेट मेन पद पर पदस्थापित व्यक्ति  कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद चौसा प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार को दोपहर करीब दो  बजे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम गांव पहुंची और गांव को शील करने की प्रक्रिया में जुट गई। मुख्य रास्ते पर बशैठा काली स्थान से लेकर अरजपुर पश्चिमी पंचायत बॉर्डर तक शील कर जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गांव के वार्ड सदस्य सहित पन्द्रह की संख्या में कोरोना संदिग्ध होने के कारण चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में क्वारन टाईन के लिए भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बताया कि दो दिन बाद जिला से सभी पन्द्रह लोगो का सैंपल भेजा जाएगा। चौसा पीएचसी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह  ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आया है। उसके परिवार के  दोनों अन्य भाई सहित पन्द्रह लोगो को क्वारन टाईन के लिए चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में रखा गया है। कोरोना पोजेटिव के संदर्भ में बताया गया कि वे किसनगंज में रेलवे विभाग से ड्यूटी करते थे। उसके बाद लॉक डाउन में दो महीने घर पर रहे। 4 मई को वे किसनगंज में ड्यूटी ज्वाइन करने गया था जहां पर उसे मेडिकल चेकप के दौरान उसे गुरुवार को देर शाम आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकला।

वही सूत्रों की मानें तो कोरोना पोजेटिव भागलपुर के ममलखा भी गया था और सबौर के एक पेट्रोल पंप पर भोजन किया था ।


Spread the news