दरभंगा : बंघात गाँव में बाबा पोखर में नहाने के दौरान डुब जाने से दस साल के बच्चे की मौत

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट : 

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बंघात गाँव में बाबा दुखहरण नाथ महादेव मंदिर स्थित बाबा पोखर मेें नहाने के दौरान डुब जाने से नानी गाँव में रह रहे एक दस साल की बच्चे की मौत हो गई।

 इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के मामा रंजीत कुमार राम ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे के करीब कन्हैया एक अन्य बच्चा प्रमोद कुमार राम के पुत्र विजय कुमार राम के साथ खेलने धुपने के बाद बाबा पोखर मेें नहाने के लिये चला गया। इसी दौरान पोखर के गहरे पानी में चले जाने से वह डुब गया। वही दूसरा बच्चा पोखर से निकलकर हल्ला किया आवाज सुनकर ग्रामीणो ने पोखर पर पहुँचकर बच्चा को किसी तरह हिम्मत से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस सम्बंध में प्रभारी डॉक्टर रजा आलम ने बताया कि बच्चे को बचाने का अधिक प्रयास किया गया परन्तु पानी ज्यादा पी लेने के कारण नही बचाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की माता की मौत दो साल पूर्व हो चुकी है और पिता संजीत राम बम्बई में रह रहा है इसलिए मृतक अपने अन्य भाई-बहन के साथ नानी गाँव में रह रहा था। इस घटना से नानी मसोमात जंगली देवी एव भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस सम्बंध में अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि शव को पंचनामा बनाकर परिजन को दे दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे का घर मधुबनी जिला के लखनौर प्रखण्ड के बेलाही गुणाकर पुर है इसलिये सहायता राशि का प्रस्ताव मधुबनी जिला भेजा जायेगा।


Spread the news