नालंदा : मजदूर दिवस के अवसर पर स्नातक अधिकार मंच एवं ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा राहत सामग्री का वितरण

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में मजदूर दिवस के अवसर पर ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति एवं स्नातक अधिकार मंच के द्वारा रहुई प्रखंड के रहुई  गांव में लॉक डाउन के दौरान रहुई प्रखंड के दिव्यांगजनों को जीवन यापन में हो रही परेशानी को देखते हुए रहुई प्रखंड के 40 दिव्यांग परिवारों के बीच राशन सामग्री के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के संयोजक सह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा दिलीप कुमार ने कहा की आज जो गरीबों के सामने खासकर इन दिव्यांग जनों के सामने जो जीवन यापन में परेशानी हो रही है इस तरह का राशन वितरण का कार्य करना बहुत ही आवश्यक हो गया है । इस मौके पर उन्होंने ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर  राज ईश्वर रविदास के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की उनका दिव्यांगों के बीच चल रहा कार्यक्रम प्रेरणादायक है उन्होंने डॉक्टर राज ईश्वर रविदास जी से कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सिर्फ रहुई में ही नहीं पूरे जिले के प्रखंडों में दिव्यांग जनों को चिन्हित करके उनके बीच राशन बांटने का काम करें इस पुनीत कार्य में स्नातक अधिकार मंच की ओर से जो भी सहायता होगी वह ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति को मुहैया कराई जाएगी।

 ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राज ईश्वर रविदास ने कहा की लॉक डाउन की अवधि में खासकर दिव्यांग जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने वहां पर मौजूद जनता से कहा कि इस नेक कार्य में आप भी बढ़-चढ़कर भागीदार बने एवं हम दिव्यांग जनों को घर घर जाकर राशन मुहैया करवाएं जिस तरह से सभी ईश्वर की संतान हैं, हम दिव्यांगजन भी ईश्वर की ही संतान हैं हां कहीं ना कहीं हम लोग चलने फिरने से लाचार होने के कारण हमारा जीवन यापन आप लोगों पर ही आश्रित रहता है, इस लॉक डाउन पीरियड में हम सबों को बचाना सरकार का दायित्व तो है ही आप सब संभ्रांत परिवार के लोगों का भी हम लोगों को  बचाने का उतना ही दायित्व है ।

इस अवसर पर ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के संरक्षक राम ईश्वर कुमार, संगठन के सचिव नीतीश कुमार, स्नातक अधिकार मंच के सचिव उदय शंकर कुशवाहा के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news