दरभंगा : शहर की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने पार्षदों के साथ की अहम बैठक

Spread the news

अजेश कुमार की रिपोर्ट : 

दरभंगा/बिहार : दरभंगा में करोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त सहित ज़िला के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सभी  पार्षदों की बैठक हुई।

सभी पार्षदों से अपील किया गया कि वार्डों में बाहर से आने वाले की सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दी जाए और साथ ही साथ इस संक्रमण की लड़ाई में एक दूसरे का सहयोग करें। वार्ड को स्वस्थ रखें सुरक्षित रखें और जितने भी लोग बाहर से आए उन्हें कवारनटीन में भेजने मे सहयोग करें। साथ ही साथ सभी पार्षदों ने जिला को पूर्णत सील रखने की बात गंभीरतापूर्वक लेने को कहा कि कोई भी बाहरी वाहन शहर में प्रवेश न कर सके। जिससे अपने जिला को इस संक्रमण से बचाया जा सके।          बैठक में बदरूजमा खान उर्फ बॉर्बी, नफीस उल हक रिंकू, अजय जालान, रियासत अली टिंकू, आशुतोष कुमार, अशोक खटीक, नवीन सिन्हा, मुन्ना खान, सोहन यादव, शशि चंद्र पटेल, राजू पासवान, नुसरत अंसारी आदि कई अन्य पार्षद मौजूद थे।


Spread the news