मधेपुरा : असमय पद्मश्री इरफान खान का जाना अविश्वसनीय-प्रो जवाहर

Spread the news

उनके अभिनय हमेशा उनकी मौजूदगी का कराएगा अहसास

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता पद्मश्री इरफान खान की असमय हुई मौत पर शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब ने शोक जताते हुए फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है। क्लब के संरक्षक प्रो जवाहर पासवान ने कहा कि इरफान खान टीवी सीरियल से अभिनय की शुरुआत कर बॉलीवुड व हॉलीवुड में एक चर्चित हस्ताक्षर के रूप में खुद को स्थापित किया। उनके द्वारा नायक,खलनायक सहित किए गए अन्य अभिनय लोगों के दिलों पर राज करते हैं। खासकर उनके डायलॉग समाज को आइना दिखाने का काम करता था ।

क्लब की अध्यक्ष साहित्यकार सह प्राचार्य प्रो रेणु सिंह ने कहा कि इरफान खान एक जिंदादिल इंसान थे । फिल्मों में अभिनय के माध्यम से जो उन्होंने दिखाया वो भविष्य के लिए धरोहर बना रहेगा। क्लब के संस्थापक महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इरफान की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सलाम बांबे से फिल्मों में आए इरफान खान हर बढ़ते कदम के साथ अपनी पहचान को ऊंची मुकाम देते गए । उनका जाना फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। कुछ ही दिनों के अंतराल में इरफान खान और उनकी मां का जाना झकझोरने वाला है। उनके द्वारा किए गए अभिनय उनके होने का अहसास कराता रहेगा।

क्लब के संरक्षक प्रो सिद्धेश्वर काश्यप, शंकर सुमन, प्रो संजय परमार, आंनद, सारंग तनय सहित अन्य सदस्यों ने इरफान खान के असमय मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की।


Spread the news