दरभंगा के महापौर बैजयंती खेड़िया लोगो से कर रही अपील, घरों में रहे सुरक्षित रहे

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा : 

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के महापौर बैजंती खेड़िया तथा उनके पति पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया ने अपने तीन महीने की अबोध पौत्री तथा पुत्रवधू के साथ मास्क लगाने और घर मे रहने के लिखे नारों की तख्तियों के साथ अपना फोटो जारी करते हुए नगर वासियों से कोरोना वाइरस से सुरक्षा के लिए अपने अपने घरों मे ही रहने की अपील की है।

महापौर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह संक्रमण काल है और इसमे सावधानी ही सुरक्षा है। उन्होने कहा है कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस वैश्विक महामारी की अब तक कोई दवा नही आई है। इससे बचके रहना ही इससे सुरक्षा है। मेयर ने कहा है कि अब जबकि दरभंगा मे भी एक मरीज संक्रमित पाए गये हैं तो हमे और भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। महापौर दंपति ने लोगों से अपने हित मे घरों से ना निकलने की अपील की है।

विदित हो कि महापौर पिछले कई दिनो से अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ हजारों मास्क तैयार कर लोगों मे वितरित कर रहीं हैं।


Spread the news