दरभंगा : लाख कोशिशों के बावजूद दरभंगा में मिला कोरोना का एक पॉजिटिव रोगी! पूर्णियाँ में भी एक पॉजिटिव

Spread the news

मो.आरिफ इक़बाल की रिपोर्ट : 

दरभंगा/बिहार : लाख कोशिशों के बावजूद दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। दिल्ली से इलाज करा कर एंबुलेंस से 22 अप्रैल की रात दरभंगा के शोभन गांव पहुंचा युवक कोरोनावायरस से पाँजेटिव पाया गया है।

जिला में यह पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक मिला है। यह युवक 22 अप्रैल की देर रात अपनी पत्नी एवं एक बच्चे के साथ दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गाँव पहूँचा और वहाँ अपनी पत्नी को मायके छोड़कर रिक्शा से दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मीर शिकार मुहल्ला स्थित अपने किराये के मकान पहूँचा, जहां से पुलिस ने उसे डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। युवक का कोरोना वार्ड में इलाज चल रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सिमरी थाना एवं नगर थाना को कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिवार वाले एवं उसके संपर्क में आए व्यक्तियों को तुरंत पहचान कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने एवं उसकी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। डीएम डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वाँयरोलाँजी विभाग से कल 6 लोगों का ब्लड सैंपल पटना के आईसीएमआर को भेजा गया था जिसमें से 2 लोगों के सैम्पल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। 2 लोगों में एक व्यक्ति दरभंगा का है वही दूसरा व्यक्ति पूर्णिया का है। नजदीक के जिला मधुबनी में 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए है।


Spread the news