दरभंगा : जनवितरण प्रणाली विक्रेता को ग्रामीणो ने दो बोड़ा अनाज की कालाबाजारी करते मौके पर पकड़ा

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट :

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : प्रखण्ड के भंडारिसम पंचायत के चकवासन गाँव में जनवितरण प्रणाली विक्रेता सूर्यनारायण झा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना एव खाघ सुरक्षा योजना की अनाज को कालाबाजारी करते हुये बीती रात तीन बजे के करीब ग्रामीणो ने दो बोड़ा चावल के साथ मौके पर पकड़ा। ग्रामीणो ने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल व थाना को दी। स्थल पर पहुँचकर स्टाक पंजी की जांचोपरांत दुकान को सील कर दिया।

प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायत में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा उचित मूल्य से अधिक पैसा लेकर अनाज कम देने की जानकारी भी मिल रही है। ग्रामीण ग्राहको रंजू कुमार ठाकुर, गुजरी देवी, राम प्रकाश यादव,पवन देवी,दीपक झा,उमेश साहु सहित कई अन्य ग्राहको ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा उचित मूल्य से अधिक पैसा तथा कम अनाज और वितरण में काफी अनियमितता व सरकार के द्वारा दिये जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न वितरण करने का आरोप लगाया। इस पंचायत के लगभग 350 ग्राहक के बीच राशन वितरण के लिए गोदाम से 06 अप्रैल को अनाज का उठाव किया गया था।

 वही जनवितरण प्रणाली विक्रेता सूर्यनारायण झा ने बताया कि मैं अपने घर का अनाज बेच रहा था कुछ लोग मुझे जानबूझकर कर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि ग्रामीणो के शिकायत पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही।


Spread the news