नालंदा : बिहारशरीफ में करोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ शहर के सोह सराय थाना स्थित एक मोहल्ले में करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिले में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है, जिसमें दो को स्वास्थ्य लाभ लेकर घर वापस लौट चुके हैं।

जानकारी अनुसार 22 मार्च को यह 40 वर्षीय युवक दुबई से अपना मोहल्ला लौटा था और एयरपोर्ट पर जांच में नेगेटिव निकला था और आराम से घर पर रह रहा था, लेकिन 11 अप्रैल को सदर अस्पताल में इसकी सैंपल ली गई थी और करोना पॉजिटिव व्यक्ति को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे तत्काल एनएमसीएच भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि 11 अप्रैल को छह व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था जिसमें एक सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे, वह सोह सराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी हैं। उनके 8 परिवारों को पावापुरी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि उनके पास पड़ोस और संपर्क में आए 45 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। लेकिन दूसरी तरफ सबसे राहत देने वाली खबर या रही के नवादा पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए शेखाना मोहल्ले के सभी 14 लोगों के सैंपल नेगेटिव आया है उसके अलावा भी जो पास पड़ोस और संपर्क में आए 54 व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया था जो सभी के सभी नेगेटिव हैं।

जिला सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि पहले से ही युवक की मुनरेटिंग की जा रही थी मगर करोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा था, 11 अप्रैल को 6 व्यक्तियों का सैंपल पटना भेजा गया था, जिसमें एक व्यक्ति के रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से एनएमसीएच भेज दिया गया है, उनके परिवार वालों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि और लोगों का कवंरंटीन किया गया है।


Spread the news
Sark International School