दरभंगा : सब्जी मंडी को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेटों को किया गया प्रशिक्षित

Spread the news

मो.आरिफ इक़बाल की रिपोर्ट : 

दरभंगा/बिहार : दरभंगा जिले मे आज सब्जी मंडियों मे भीड़ को नियंत्रित करने तथा सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने के लिए एन सी सी कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया।

 दरभंगा शहर के दो मुख्य थौक सब्जी मंडी को क्रमश: दरभंगा राज परिसर तथा लहेरियासराय के नेहरु स्टेडियम मे स्थांतरित किया जा चुका है। किंतु यहां सामाजिक दूरी बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने एन सी सी कैडेटों की सहायता लेनी शुरु कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि वे सब्जी खरीदने हेतु घर से ना निकलें बल्कि अपने मुहल्लों मे ही चलंत सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदें और लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा त्यागराजन एस एम ने एन सी सी कैडेटों को संबोधित भी किया।

मौके पर महापौर बैजंती खेड़िया, एस एस पी बाबूराम, सीटी एस पी योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, पार्षदों सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news