मधेपुरा : पुलिस कर्मी ने फूलों की वर्षा कर सफाई कर्मियों का हौसला बढाया

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : कोरोना फाइटर के रूप में शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को पुलिस कर्मियों के द्वारा फूलों की बारिश कर सफाई कार्य के लिए रवाना किया गया। शनिवार की सुबह स्थानीय कला भवन परिसर में थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों ने सभी सफाई कर्मियों का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस बीच नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।

 थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि कोरोना से लड़ने वाले योद्धा में सफाई कर्मी भी है। इनका   हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।  जिससे शहर की साफ सफाई में ऊर्जा के साथ डटे रहे। और हमारा शहर स्वच्छ एवं सुंदर हो सके।

वही मुरलीगंज पत्रकार संघ के द्वारा पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के को सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार राजा बाबू ने कहा कि अपने आमजनो की सुरक्षा के लिए दिन रात डटे रहने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर समाज को संदेश दिया गया है। जिससे कोरोना वायरस रोकथाम के कार्यों में आमजन सहयोग कर सके।

इस दौरान थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पत्रकार संघ के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए वो कम हीं होगा। मौके पर थाना में कार्यरत पदाधिकारी, पुलिस कर्मी सहित पत्रकार संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।


Spread the news