कोरोना को लेकर मधेपुरा के लिए राहत की खबर, अब तक सारे रिपोर्ट नेगेटिव

Spread the news

ऋषि सिंह
सदर संवाददाता
मधेपुरा,बिहार

मधेपुरा/बिहार : कोरोना नामक महाविनाशक महामारी की चपेट में पूरा विश्व आज हर रोज इसके बढ़ते प्रकोप और इसके बवंडर की चपेट में असमय समाते मानव जीवन से परेशान है। हरकोई हरपल डर के साए में जीने को विवश है। ऐसे विषम दौर में मधेपुरा के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।

आईडीएसपी शाखा, मधेपुरा से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले के द्वारा भेजे 24 लोगों के सेंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है जो नेगेटिव है। जिले के लिए यह बड़े राहत की खबर है । अलग-अलग चरणों में लोगों के सेंपल भेजे जा रहे हैं।  बताया गया है कि आज देर शाम तक कुल 12 लोगों का और सेंपल भेजा गया है। जिला प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर चौकन्ना है। प्रशासन के आलाधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाएं हुए है । अलग अलग स्तरों पर हालात के समीक्षाओं का दौर जारी है और जरूरी पहल भी किए जा रहे हैं।

आईडीएसपी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिन दस लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को जरूरी सलाह के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से सभी संदिग्धों के साथ साथ उनके परिजनों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं जिले वासियों ने भी राहत महसूस किया होगा। एक अच्छी खबर यह भी है कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।


Spread the news