मधेपुरा : लाॅक डाउन में लोगों की आवश्यकता के प्रति चेम्बर गंभीर

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : लाॅक डाउन के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवश्यक समानो की उपलब्धता बनाए रखने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने के प्रति चेम्बर ऑफ कोमर्स गंभीर है।

मंगलवार को गोलबाजार स्थित चेम्बर कार्यालय में संस्था के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चेम्बर ऑफ कोमर्स के संयुक्त सचिव सुरज पंसारी ने बताया कि मुरलीगंज में संस्था द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। लाॅक डाउन के अवधि में किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न सामग्री तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की समस्या उत्पन्न ना हो, तथा दुकानदार उचित मूल्य पर सामानो की बिक्री करें। इसको लेकर प्रशासन एवं चेम्बर के संयुक्त बैठक में एक खुदरा मूल्य सूची जारी की गई है। सभी दुकानदार उक्त सूची का पालन कर रहे हैं। सामान की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए स्थानीय मालवाहक गाड़ियों को पास की व्यवस्था की गई है। जिससे खाद्यान्न की उपलब्धता बाजार में बनी रहे। आवश्यक सेवा देने वाले दुकानदार एवं कर्मियों के लिए भी आने जाने के लिए पास की व्यवस्था करायी गई है।

चेम्बर के सचिव बिनोद बाफना ने बताया कि आने वाले समय में हमारे संस्था के द्वारा एक हजार खाद्यान्न कीट वितरण किया जाएगा। जिससे लाॅक डाउन के अवधि में किसी भी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न संबंधित समस्या उत्पन्न नही हो। इस खाद्यान्न कीट में इस बात का पूरी तरह ध्यान रखा गया है कि दो व्यक्तियों को लगभग एक सप्ताह तक रसोई सामग्री की दिक्कत नहीं हो।

चेम्बर उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र ने बताया कि व्यवसायियों की कठिनाई और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए प्रतिदिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। इसमें प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय है। मौके पर कोषाध्यक्ष विनय चौधरी, प्रवक्ता विनोद कुमार, सुरज जयसवाल, राजीव जयसवाल भी मौजूद थे।


Spread the news