सुपौल : क्वारेन्टाइन सूची में नाम दर्ज करने पर आंगनबाड़ी सेविका सहित पूरे परिवार पर जानलेवा

Spread the news

रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित इंद्रपुर में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्ति का क्वारेन्टाइन सूची में नाम दिए जाने को लेकर नामित व्यक्ति ने घर घुसके सेविका और सेविका पति के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया ।

जानकारी अनुसार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, एएनएम, सेविका, आशा को जिम्मेवारी दी गई है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बाहर राज्य से आए हुए लोगों को चिन्हित कर सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सौपना है, जिसके आलोक में इंद्रपुर वार्ड नम्बर 12 केंद्र संख्या 78 के सेविका बीबी नागमा खातून द्वारा मो इजहार, मो रुस्तम, मो नौशाद का नाम क्वारेन्टाइन सूची में देकर पीएचसी भेजा था, जिसके आलोक में एनएम मंजू कुमारी, उक्त सूची के नामित व्यक्ति के घर इश्तेहार चिपकाने गई थी, जिसके बाद आक्रोशित होकर उक्त सभी नामित व्यक्ति और उनके सहयोगी हरवे हथियार से लैस होकर सेविका के घर पहुंचकर जमकर पिटाई कर दिया । जिसमें सेविका का भतीजा मो हिबजुल को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया, वहीं बीबी नाजमा खातून सहित उनके पति हबीबुर्रहमान को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया ।

घटना की जानकारी एएनएम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को दी गई । घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गया ।

इस बाबत सेविका द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि मारपीट के घटना में शामिल मो फिरोज के पुत्र मो इजहार और मो नौशाद, मो शाहआलम के पुत्र मो रुस्तम, मो इशहाक के पुत्र मो फिरोज, मो फुलहसन के पुत्र मो कौशर, इशहाक के पुत्र मो शाहआलम ने घर मे घुसकर मारपीट करते हुए लुटपाट की घटना को भी अंजाम दिया । तत्काल घायलों का इलाज पीएचसी छातापुर में कराया जा रहा है । इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।


Spread the news