दरभंगा  : राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग जारी, डीएम एवं एसपी ने किया स्क्रीनिंग कार्य की निगरानी

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कोरोना संक्रमण खतरे के बीच बाहर रह रहे लोगों का अपने घरों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य के बाहर खासकर कोरोना प्रभावित राज्यों से ट्रेनों / बसों से यात्रा कर अपने घर लौटने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हें आइसोलेषन वार्ड में रखकर उनकी जाॅच कराई जायेगी।

जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एस.एम. एवं एसएसपी बाबू राम द्वारा आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जाकर यात्रियों को किये जा रहे स्क्रीनिंग  कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होने सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार को चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ् का राउंड द क्लाॅक रोस्टर बनाकर यात्रियों की स्क्रीनिंग जारी रखने का निर्देष दिया है। वहीं कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु समाहरणालय अवस्थित जिला आपदा शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत हो गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता सह जिला लो. षि. नि. पदाधिकारी श्री आर आर प्रभाकर को बनाया गया है एवं तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस नियंत्रण कक्ष का नंबर  06272245055 है। इस नंबर पर कोरोना बीमारी के संबंध में सूचना दी जा सकती है।


Spread the news