मधेपुरा : नौ माह बाद हत्या के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज पुलिस को हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त को लगभग नौ माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसंडी निवासी दयानंद यादव को गिरफ्तार किया गया है। कई दिनों पुलिस दयानंद को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी कर रही थी। आखिर ग्वालपाड़ा पुलिस के सहयोग से मुरलीगंज पुलिस ने हत्या मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफफलता हासिल किया ।

बता दें कि 21 जून 2019 की रात कोल्हायपट्टी पंचायत के डुमरिया गाँव में मचान पर सोये हुए 55 वर्षीय विशो यादव को गोली मारी गई थी। सिर में गोली लगने के कारण मौके पर हीं विशो यादव की मौत हो गई थी। हत्या मामले में मृतक के पुत्र धरमेन्द्र यादव उर्फ बीडीओ ने दस लोगों को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज कराया था। बताया गया कि मामले की अनुसंधान के उपरांत नौ लोग बेगुनाह साबित किया गया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि हत्या मामले के अभियुक्त दयानंद यादव को ग्वालपाड़ा थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है, जो कई महिनो से फरार चल रहा था।


Spread the news