मधेपुरा : बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए गठित अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह को होने से रोकने पर विस्तृत चर्चा की गई।

 मौके पर उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने बताया कि उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोर एवं किशोरी की एक समूह गठन की जाएगी, जिसमें आठ से 10 किशोर एवं किशोरी रहेंगे। यह गठित टीम बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर सप्ताह में दो दिन वर्ग में जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस तरह के अभियान से प्रचार-प्रसार में तेजी आएगी। लोगों के बीच जागरूकता फैलेगी एवं इस कुरीति से मुक्ति मिलेगी।

मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के जिला समन्वयक नूतन कुमारी मिश्र, समाजसेवी मनीष सर्राफ, टीपी कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, केशव कन्या उच्च विद्यालय, एसएनपीएम उच्च विद्यालय, रासबिहारी उच्च विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।


Spread the news