मधेपुरा : वैचारिक गोष्ठी का आयोजन

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : कोरोना वायरस से वैश्विक समस्या उत्पन्न हुई है । इससे हम सभी अपना बचाव कर सके एवं समाज के हर व्यक्ति को जागरूक कर सकें इस हेतु सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यक संस्था ‘सृजन दर्पण’ के अध्यक्ष डाँ.ओमप्रकाश ‘ओम’ की अध्यक्षता में शहर के कोशी आइ. टी.आई में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन सचिव बिकास कुमार ने किया ।

 विज्ञान, साहित्य और सामाजिक सरोकार से जुड़े अनुभवी विद्वान स्त्रोतविदों ने व्यापक रूप से कोरोना वायरस से जुड़े सभी पक्षों पर अपना विचार रखा ।  सामान्य रुप से यह निष्कर्ष सामने आया कि कोरोना तो संक्रमक है ही लेकिन तकनीकी तरक्की के कारण इसके भयावह प्रचार से जो आतंक की स्थिति बनी है वह अनावश्यक है । देश और समाज को जागरूक होना चाहिए लेकिन भयभीत नहीं|भय से समास्य और बढ़ती है । हमारे देश की सांस्कृतिक परम्परा पहले से ही ऐसी है जहाँ अभी दी जाने वाली बचाव और सफाई की नसीहतें दैनिक जीवनचर्या में पहले से शामिल रही है । इधर पशचात संस्कृति के असर से वो छूटा था अब पुन: उसे अपना ले तो और कोई विशेष काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

प्रमुख विमर्शकर्ता डाँ.भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.योगेन्द्र नारायण यादव,  डाँ.आलोक कुमार,  डाँ.नरेश कुमार, डाँ.विनय कुमार चौधरी, डाँ.सिद्धश्वर काशय, डाँ.एन.के.निराला, मो. शोकत अली, बैजनाथ यादव, अभिनन्दन प्रसाद और शुशील कुमार थे ।

 वही सृजन दर्पण के रंगकर्मी पुष्पा कुमारी, कुमारी मनीषा, अंजली कुमारी, रुपा कुमारी, रितिका कुमारी, कृतिका रंजन आदि ने मास्क लगाकर खुद के और औरों के बचाव के लिए जागरुक किया । आम लोगों से अपील किया की बचाव और,  सतर्कता से सुरक्षित जीवन जीए ।


Spread the news