नालंदा : कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही है, जागृति ही बचाव है – रोटरी क्लब

Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के  खंदक पर स्थित डॉक्टर कॉलोनी में डा० श्याम नारायण प्रसाद के क्लिनिक में रोटरी क्लब, बिहार शरीफ़ क्लब  द्वारा  प्रेस वार्ता  आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ श्याम नारायण प्रसाद, डॉ० अरविन्द कुमार सिन्हा,डा० सुजीत कुमार,डॉ० धमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि  कोरौना वायरस को लेकर  तरह-तरह की अफवाहें  फैलाई जा रही हैं जो विलकुल गलत तथा वेवुनियाद है। उन्होंने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे  कोरोना से ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नही है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संक्रमित मरीजों से हाथ ना मिलाने, गले ना मिलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मांसाहारी व्यंजनों के खाने से कोरोना वायरस बढ़ने या शराब का सेवन करने से कोरोना वाइरस दूर भागने की अफवाह गलत है। संक्रमित लोग 15 से 20 दिनों तक भीड़-भाड़ इलाके में ना जाए।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि कोरोना एक इन्फ्लूएंजा की तरह सामान्य बीमारी है जो पूरी तरह ठीक हो सकती है | भारत में अभी तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, जो भी मिले हैं वह विदेश से आए हुए लोग ही इसके संक्रमण में आए हैं। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब नालंदा सजग है तथा जगह-जगह होल्डिंग बैनर लगाकर तथा लोगों को जागृति लाकर इससे बचाव के उपाय बताने का काम करेगी।

रोटरी अध्यक्ष डॉ० शशिभूशन कुमार एवम् सचिव डॉ० रविचन्द कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब बिहार शरीफ़ हमेशा जनसेवा में आगे रहा है। कोरोना वायरस को देखते हुए रोटरी क्लब लोगों की सहायता में आगे आने का काम करते हुए जगह-जगह प्रचार प्रसार करने का काम करेगी तथा इससे बचाव के उपाय को बताया जाएगा।इस मौके पर रोटरी क्लब बिहार शरीफ़ के डा० श्याम नारायण प्रसाद,डा० अरविन्द कुमार सिन्हा ,डॉ० सुजीत कुमार ,डॉ० धर्मेंद्र कुमार , भारत भूषण सिंह एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।


Spread the news