मधेपुरा : बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Spread the news

विज्ञापन

बिनीत कुमार बबलू की रिपोर्ट

मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के गोढियारी में पांच दिवसीय होलिका दहन मेला में आयोजित के बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का समापन किया गया ।

 शुक्रवार को फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिका वर्ग में मधेपुरा एवं सहरसा तथा बालक वर्ग में मधेपुरा एवं सहरसा की टीम शामिल थी । प्रतियोगिता के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद उपस्थित थे ।

विज्ञापन

खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि मेला में खेल प्रतियोगिता से भाई चारे का संदेश समाज में जाता है । खेल से मनुष्य मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, जीवन में जो व्यक्ति खेल से जुड़े रहेंगे, वह हमेशा स्वस्थ रहते हैं ।  उन्होंने कहा कि हम बधाई देते हैं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार को, जो कबड्डी के माध्यम से बच्चो को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रतियोगिता आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा रहे हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा कि खेल के माध्यम से हम सभी एक जगह उपस्थित होकर खिलाड़ियों को संदेश देते हैं । मेला में खेल प्रतियोगिता आयोजित कर समाज में एक नया संदेश देने का काम करते हैं । दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक सह निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि निजी विद्यालय संघ जिला कबड्डी संघ के साथ हमेशा खड़ा है । जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो संध अग्रणी भूमिका निभाता है । बीएनएमवी कालेज के व्याख्याता प्रो सफाली ने कहा कि आज बेटियां कबड्डी खेल कर जिले को गौरवान्वित कर रही है एवं जब भी कोई आवश्यकता पड़ेगी तो मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों को हर संभव मदद करूंगी । यह प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार के रेख में संपन्न हुआ ।

 सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग के फाइनल में मधेपुरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि सहरसा की टीम ने सात अंक प्राप्त कर उपविजेता स्थान पर रहा । वहीं बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला में मधेपुरा की टीम ने 45 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि सहरसा की टीम ने 20 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा ।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वीडियो डा गौतम कृष्ण ने किया, डा गौतम कृष्ण ने कहा कि आने वाले कल में इससे भी बेहतर आयोजन आयोजित किया जाएगा । निर्णायक की भूमिका में जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, खेल शिक्षक रीतेश ऱजन, सुमित कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, मिथिलेश कुमार, रोशन कुमार, शिवरतन कुमार, ललन कुमार, सहरसा जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष पप्पु यादव , तुषार कत्यान मौजूद थे आयोजन को सफल बनाने में मेला आजोन समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, सचिव प्रमोद यादव, आशीष कुमार, अमर कुमार अग्रणी निभा रहे थे ।


Spread the news