मधेपुरा : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

Spread the news

विज्ञापन
अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सदर अस्पताल में व्याप्त अनियमितता एवं कर्मियों की लापरवाही के खिलाफ शुक्रवार को  जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया، जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने किया ।

विज्ञापन

 मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि चाणक्य अस्पताल में आए मरीजों का कर्मियों की लापरवाही के कारण ढंग से देखरेख नहीं हो पाता है । इस वजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है, जो उन्हें उचित लगता है ।  सदर अस्पताल परिसर में बना आईसीयू भवन वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन विशेषज्ञ, डॉक्टरों एवं प्रशिक्षित कर्मियों के नहीं रहने के कारण उसको नहीं खोला जा रहा है ।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि शौचालय की व्यवस्था बद से बदतर है, जिसमें नल एवं जल का अभाव है । सभी विभागों के डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आपातकालीन विभाग का मुख्य द्वार 24 घंटे खुला रहना चाहिए, जो कि नहीं रहता है । अस्पताल में महिला डॉक्टर की काफी कमी है, जिसके कारण महिलाओं को इलाज करवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । साथ ही साथ एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की कोई व्यवस्था नहीं है, ओपीडी में डॉक्टरों की काफी कमी है ।  उन्होंने कहा कि निजी पैथोलॉजी की नियमित जांच होनी चाहिए, जो कि नहीं हो रही है, क्योंकि जब तक मरीजों का सही ढंग से जांच नहीं होगा तब तक बीमारी ठीक नहीं होगी ।  स्थानीय कई निजी पैथोलॉजी में गलत ढंग से जांच करने के कारण लोग बाहर जाकर अपना जांच करवाते हैं ।

विज्ञापन

 मौके पर अनिल कुमार सिंह, विष्णुदेव यादव विक्रम, डा अरुण कुमार, विष्णुदेव सिंह, धीरेंद्र साह, अमर झा, शंभू सिंह, खोखा सिंह, शत्रुघ्न भगत, कामेश्वर सिंह, डा सुमन झा, निरंजन झा, पन्ना, डा आदिल, स्मिता झा, सूर्यनारायण राम, शशि भूषण मंडल, बालेश्वर चौधरी, रहमति खातून, शैलेंद्र मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, रमन कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, रेखा देवी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the news