मधेपुरा : श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के सभी 170 पंचायतों से उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों, सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं उपस्थित श्रमिकों के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मनोहर साह एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

श्रमिकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सभी श्रम कानूनों एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही है । योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण उपस्थित आलमनगर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद, कुमारखंड प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शीला कुमारी, शंकरपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर, घैलाढ़ प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह, बिहारीगंज प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुकेश कुमार, उदाकिशुनगंज प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भवेंदु कुमार द्वारा दिया गया ।

 मौके पर श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि सीताराम पंडित, अनि लाल यादव, गोविंद शर्मा, हीरा पासवान, गणेश मानव समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का सफल संचालन सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने किया ।


Spread the news