मधेपुरा : मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के शिक्षक प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा पूनम यादव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मौके पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डा पूनम यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत मंगलवार के दिन से ही शुरू किया है। बिहार के पश्चिमी चंपारण के गांव चंपापुर से स्वयं मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने वहां तालाब एवं नदी का निरीक्षण करके उनका जिर्णोद्धार किया है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी मिशन मोड में इस कार्यक्रम को करने को संकल्पित हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र हेमनंदन कुमार ने कहा कि असमय राज्य के 280 प्रखंड सूखे से प्रभावित हुए एवं भूजल स्तर अधिकांश जिलों में काफी नीचे चला गया है। अब आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में भूजल का संकट पूरे बिहार में आम लोगों को झेलना पड़ेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विजेंद्र मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन वर्षो के अंदर इस पूरे अभियान पर करीब 24 हजार करोड़ पौधारोपण किया है। साथ ही पानी के परंपरागत स्रोत जैसे तालाब, पोखर एवं कुआं का जिर्णोद्धार किया गया है एवं आगे भी किया जा रहा है। अभी तक इस अभियान के तहत राज्य में 93643 जल स्रोत शामिल हुए हैं।

विज्ञापन

मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अभय कुमार, प्रो गजेंद्र नारायण यादव, प्रो मनोज भटनागर, कार्यक्रम पदाधिकारी डा आरती झा, प्रो ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो दिनेश प्रसाद, अमल किशोर, संजय, ब्रजेश, हेमनंदन कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news