मधेपुरा : विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

विज्ञापन
कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रमों के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान सामग्री की सजावट की गई। इस दौरान छात्रों ने मॉडल,चार्ट सहित अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी कर कार्यक्रम में आए अतिथियों को विज्ञान सामग्री से परिचय कराया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का अनीता सिंह एवं अदिती सिंह ने स्वागत गान गा कर स्वागत किया गया।

विज्ञापन

मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि 2019 में नेशनल इस्पायर्ड अवार्ड विजेता एवं पूर्व भारत साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवॉर्ड विजेता आनंद विजय, एसडीएम एस जेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव,किशोर कुमार, अख्तर आलम एवं कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी टीपू मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करने के बाद साइंस प्रोजेक्ट में पहला स्थान प्राप्त डीएवी आलमनगर, दूसरा स्थान प्राप्त नव भारत स्कूल ग्वालपाड़ा, तीसरा स्थान प्राप्त रियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिहारीगंज चौथा स्थान प्राप्त डीएवी आलमनगर एवं पांचवां स्थान प्राप्त रियल मॉडर्न पब्लिक बिहारीगंज रहा।

जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त सत्यम सुंदरम, दूसरा स्थान प्राप्त अन्नू कुमारी, तीसरा स्थान प्राप्त अभीराम कुमार,चौथा स्थान प्राप्त दिव्यांशु राज एवं पांचवा स्थान प्राप्त रिया कुमारी रहे। वही क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त आदिति सिंह, दूसरा स्थान प्राप्त आयुष कुमार एंड प्रिंस कुमार एवं तीसरा स्थान प्राप्त विकास कुमार का हौसला अफजाई किया।

मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।


Spread the news