छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्यकर्मी का दर्जा लेने के लिए 17 फरवरी से ही प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं। हड़ताल के बारहवें दिन भी हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी के प्रांगण में इकट्ठा होकर अपने आंदोलन और हड़ताल को और अधिक तेज तथा प्रभावी बनाने के लिए बाइक से निकलकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का दौरा किया और नियमित शिक्षकों के उपस्थिति के कारण खुले इक्के दुक्के स्कूलों में जाकर फूल देते हुए हड़ताल को नैतिक समर्थन देने की मांग की।
धरना स्थल पर राजद के जिला प्रधान महासचिव ई.राम सुंदर मुखिया निषाद ने पहुँच कर शिक्षकों के मांगों को उचित ठहराया । उन्होंने कहा कि राजद सहित महागठबंधन परिवार शिक्षकों के साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शिक्षकों के मांगों को लेकर सरकार को घेरा है।जिससे सरकार बैकफुट पर है। राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मो. हसन अंसारी, राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदित नारायण यादव ने कहा कि शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना देकर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली जिसे राजद कभी नहीं होने देगा। धरना की अध्यक्षता संघ के उप संयोजक महेश कुमार कुसिहैत नेतृत्व संयोजक ओमप्रकाश यादव कर रहे थे।
मौके पर नरेश कुमार मंडल, सिजेन्द्र कुमार,अशोक यादव, फैज अहमद, राजकुमार कमत, पवन ठाकुर, पीयूष पिंकू, अशोक कुमार भगत, मो बलीउर रहमान, सुमन कुमार, सतीश कुमार, जय प्रकाश यादव, विजय कुमार हिमांशु, फुरकान आलम, रमेश कुमार रमन, रवि कुमार, रेणु कुमारी, चंदेश्वर ततमा, धनंजय कुमार, शम्भु कुमार साह, गिरानंद राम, लक्ष्मी नारायण यादव, अमित कुमार, वीणा देवी, वंदना कुमारी, गीता कुमारी, विनोद सरदार, विनोद कुमार, बिरेन्द्र भाष्कर, उषा कुमारी, नवीन कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार पूर्वे, मिहिर कुमार मिश्र, संगीता कुमारी, मेहनाज खातून, संजय कुमार पासवान, सुरेंद्र कुमार मंडल, अजय कुमार साह, उदयचंद सहनी, दिलीप कुमार, हीरालाल पासवान, कुमारी पिंकी आरत, पंकज कुमार, कामेश्वर सिंह, वसीम अकरम, राजकिशोर यादव, सुनिल कुमार राम, सुभाष कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे।