मधेपुरा : भारत बंद जिले भर में रहा सफल, आवागमन की सुविधाएं रही पूर्णत: बाधित

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भारतीय संविधान एवं आरक्षण के साथ छेड़छाड़ तथा एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए के विरोध में भीम आर्मी द्वारा घोषित भारत बंद जिले भर में सफल रहा । बंद के समर्थन में भाकपा, राजद, रालोसपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, जन अधिकार पार्टी समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता एवं नेता सड़क पर उतरे ।

भारत बंद का वीडियो यहाँ देखें :

 जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक, बस स्टैंड एवं कॉलेज चौक को आंदोलनकारियों द्वारा पूर्णत: जाम कर दिया गया । आवागमन की सुविधाएं पूर्णत: बाधित रहा । वाहन एवं दोपहिया को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । जबकि अग्निशामक एवं एंबुलेंस के लिए रास्ता दिया जा रहा था । जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार पासवान ने कहा कि हमारी संगठन हिटलर शाही मनुवादी सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. आज देश का हालात बिगड़ चुका है । देश संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है,इसे हम सबो को मिलकर बचा लेना चाहिए । देश का संविधान सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि आज एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी का आरक्षण खत्म किया जा रहा है और इस देश में बैठे भहुजन नेता हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं ।

एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी का खत्म करते जा रहा है प्रतिनिधित्व : भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की सरकार बार-बार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है । यह सरकार गरीब, शोषित, दलित, अकलियत एवं कमजोर वर्ग की विरोधी सरकार है । उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत शोषित समाज का मौलिक अधिकार आरक्षण छीना जा रहा है । वहीं दूसरी ओर एनआरसी, एनपीआर एवं सीएए जैसे विघटनकारी काला कानून बनाकर नागरिकता भी छीनने का नापाक प्रयास किया जा रहा है । प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि हमारी पार्टी इस कुकृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी । उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आवाहन किया । आजाद भीम फौज के प्रमुख राहुल पासवान ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं । अगर संविधान में छेड़छाड़ किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आए दिन मनुवादी सरकार द्वारा एक से एक बहुजन विरोधी कानून लाया जा रहा है, जो संविधान सम्मत नहीं है । उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी का प्रतिनिधित्व इस देश का शासक खत्म करते जा रहा है । हमारे जनप्रतिनिधि कान में तेल देकर सोये हुए हैं । अगर यह भहुजन के अधिकार की लड़ाई वे लोग नहीं लड़ेंगे तो हमलोगों का अगला कार्यक्रम सरकार के सांसद के आवास पर डेरा डालो घेरा डालो का आंदोलन करेंगे ।

50 फ़ीसदी भहुजनों के आरक्षण पर किया जा रहा है हमला : भारत मुक्ति मोर्चा के दिनेश ऋषिदेव ने कहा कि एक तरफ यह मनुवादी सरकार सवर्णों को आरक्षण दे रहा है और दूसरी तरफ हम 50 फ़ीसदी भहुजनों के आरक्षण पर हमला किया जा रहा है ।  हम लोग नहीं झुकने वाले हैं, नहीं तो रुकने वाले हैं । भारत बंद को सफल बनाने में विभिन्न संगठन के नेताओं ने मुस्तैदी से भाग लिया. मौके पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, किसान सभा के सचिव रमन कुमार, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष वसीमउद्दीन उर्फ नन्हे, नौजवान संघ के प्रांतीय नेता संभू क्रांति, भाकपा नेता दिलीप पटेल, चांद, मुन्ना, आलम, भीम आर्मी के आशीष कुमार, अर्जुन कुमार, बीरबल कुमार, नेपाली कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, राजन कुमार एवं आजाद भीम फौज क विकास कुमार, अनिल कुमार, सुभाष कुमार सुमन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला और कहा कि यह तानाशाही नहीं चलेगी ।

देश के बहुसंख्यक आबादी के अधिकारों पर किया जा रहा है हमला : संविधान विरोधी एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर के खिलाफ भीम आर्मी के द्वारा बुलाई गई भारत बंद को समर्थन देने के जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे ही पूर्ण रूपेण चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की । मौके पर जाप जिलाध्यक्ष प्रो मोहन मंडल ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर भाजपा के द्वारा एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर जैसे देश तोड़ने वाला कानून लागू किया जा रहा है । देश के बहुसंख्यक आबादी के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है. युवा परिषद के प्रिंस गौतम ने कहा कि इस काला कानून के खिलाफ देश में आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी लड़ाई है । जब तक सरकार इसे वापिस नहीं लेती है, तब यह लड़ाई जारी रहेगी. छात्र प्रभारी जितेंद्र यादव एवं रंजन ने कहा कि ये आरएसएस के लोग मनुस्मृति के हिमायती हैं एवं आज देश में उसे लागू करने पर आमदा है ।

 मौके पर नूतन सिंह, रविन्द्र सिंह, देवाशीष पासवान, सीताराम यादव, विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, शैलेन्द्र कुमार, राजू कुमार मन्नू, अजित कुमार, विवेक यादव, पिन्टू कुमार, रौशन, सलाम, गुलजार, अभिनाश बिट्टू, सद्दाम, आशीष कुमार, राजकुमार, कौशल कुमार, पुष्कर यादव, पुष्पसिन्धु, सिंटू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है सरकार : अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उच्च अंकधारी अभ्यर्थियों को सामान्य कोटि का लाभ से वंचित करने के खिलाफ तथा सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद के दौरान महागठबंधन के छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी कॉलेज चौक पर पूर्णरूपेण बंदी किया गया ।  छात्र राजद का नेतृत्व कर रहे छात्र जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है । आरक्षण खत्म होने के कगार पर है. राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से गरीबों के हक केे लिए लड़ती आ रही है । आज देश में डर का माहोल व्याप्त हो गया है । लूट, हत्या, बलात्कार, बैरोजगारी चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी ने कहा बीजेपी सरकार देश को बांटने में लगी हैं । हिंदू-मुस्लिम की एकता को तोरने में लगी है. देश को आजाद कराने में हमारे सभी धर्मों के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ने का काम किया था। आज सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के तहत बीजेपी सरकार देश को बांटने में लगी है, ये वही लोग हैं, जो संविधान और गांधी को नहीं मानते हैं ।

 मौके पर विश्वविद्यालय काउंसिल मेंबर​ माधव कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव जपानी यादव, प्रवीन कुमार, किशोर कुमार, अभिलाषा यदुवंशी, बसंत कुमार, रोशन कुमार, सिटू, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, हिमांशु कुमार समेत अन्य छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 जुल्म के खिलाफ लगातार जारी रहेगा जंग : अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उच्च अंकधारी अभ्यर्थियों को सामान्य कोटि का लाभ से वंचित करने के खिलाफ तथा सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद द्वारा भारत बंद के आह्वान पर रालोसपा ने भी अपना समर्थन दिया । रालोसपा जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने कहा कि अब हम लोग रुकने वाले नहीं हैं. जुल्म के खिलाफ लगातार जंग जारी रहेगा । दिन प्रतिदिन एक-एक कर भारत के बहुजनों का संवैधानिक हक मारी हो रहा है. अब हम लोग रह नहीं सकते हैं । रालोसपा युवा जिलाध्यक्ष प्रो अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि मंडल कमीशन लागू करो वरना सिंहासन खाली करो । उन्होंने कहा कि भारत में लोगों को जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व करना चाहिए । जिससे दो धारी लड़ाई का जड़ ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह देश भारतीय संविधान से चलेगा, ना कि नगपुरिया कानून से चलेगा, उन्होंने कहा कि यह मनुवादी सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है, जो अब हम भारतीय बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. समय रहते सचेत हो जाएं अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा ।

विज्ञापन

 बंद के दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन भगत, जिला युवा उपाध्यक्ष गोपी पंडित एवं भवेश यादव, प्रदेश सचिव इफ्तेखार आलम समेत अन्य रालोसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news