भीम आर्मी द्वारा 23 फरवरी को  होने वाले भारत बंद को सफल बनाएँ: मौलाना मुहम्मद शिबली कासिमी

Spread the news

विज्ञापन

इमारत शरिया सी ए एएन आर सी और एन पी आर के खिलाफ उठाई जाने वाली हर आवाज के साथ

प्रेस विज्ञप्ति : इमारत शरिया के कार्यवाहक महासचिव मौलाना मुहम्मद शिबली कासिमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 23 फरवरी को भीम सेना की ओर से किए जाने वाले भारत बंद के समर्थन का एलान किया है  किया है । उन्होंने भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से एकजुट होने  की अपील की है ताकि सरकार तक  विरोध की मजबूत आवाज पहुंचे और वह  इस काले कानून को खत्म करने के लिए मजबूर हो जाए।

उन्हों ने यह भी कहा कि इमारत शरिया सी ए ए, एन आर सी और एन पी आर के खिलाफ उठाए गए हर संवैधानिक आवाज के साथ है। देश में या देश के बाहर कहीं भी कोई आवाज इस काले कानून के खिलाफ उठ रही है  या जहां कानून के दायरे में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हो रहा है  हम उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कट्टरता, हठधर्मी एवं नफ़रत के एजेंडे पर कायम है। और इस काले कानून के नुकसान और  हर ओर से इसके स्पष्ट विरोध होने के बाद भी, यह कहती है कि कदम पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन शांतिपूर्ण आंदोलन और अहिंसा की सामूहिक आवाज में बहुत शक्ति है। हम आशा करते हैं कि सरकार हठ छोड़ेगी और पीछे हटने के लिए मजबूर हो जाएगी।

उन्होंने आरक्षण के बारे में भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का रवैया एससी / एसटी और ओबीसी के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है। बीजेपी और आरएसएस आरक्षण को खत्म करने की तैयारी कर  रही है । इसलिए, हमें सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध के साथ साथ  एस सी/ एस टी और ओबीसी के अधिकारों के लिए भी आवाज उठानी होगी। और इस मुद्दे को अपनी लड़ाई में शामिल  करना चाहिए । हमें सरकार से आरक्षण की रक्षा के लिए संसद से एक मजबूत कानून पारित करने की मांग भी  करनी चाहिए।


Spread the news