नालंदा : पुलिस बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, एक हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायल  

Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के समीप सरमेरा बिहटा फोरलेन पर नालंदा पुलिस की बस से मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए ।

विज्ञापन

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बस में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटते चला गया। ग्रामीणों के मदद से बस के अंदर फसे मोटरसाइकिल सवार को निकाला गया। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंदिलपुर गांव के समीप ओवरब्रिज की मांग लगातार कई दिनों से की जा रही है यही कारण है कि इस इलाके में अब तक इस फोरलेन के निर्माण के बाद दो सड़क हादसा हो चुका है।

विज्ञापन

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नालंदा पुलिस की वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और बस को आग के हवाले भी करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना बिंद थाना पुलिस नूरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई। लेकिन ग्रामीण ओवरब्रिज की मांग को लेकर अपनी जीद पर खड़े रहे। घटना में शामिल घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रहुई से बिहार शरीफ जा रहे थे तभी इस तरह की घटना घटी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों की उम्र गुस्से को देखते हुए बस पर सवार सभी पुलिसकर्मी भागने में ही अपनी भलाई समझी।

विज्ञापन

फिलहाल घटनास्थल पर एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी सदर इमरान परवेज बीडीओ रहुई सीओ रहुई के अलावे कई सुरक्षाकर्मी पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद काबू में किया जा सका। इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि फोर लाइन के अगल-बगल दर्जनों से ज्यादा गांव है जहां लोग बाजार करने के लिए रहूई जाते हैं और मृतक के आश्रितों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए।


Spread the news