सुपौल : बस की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय महिला की मौत

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना के पास एनएच 57 पर गुरुवार की दोपहर एक बजे सवारी बस की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनियाँ पंचायत के ललितग्राम वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद साबिर की पत्नी नगमा खातून अपने मायके नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव से अपने पति साबिर के साथ अपने ससुराल ललितग्राम आ रही थी। वह नरपतगंज से भीमपुर का बस पर पति के साथ बैठ के जा रही थी। भीमपुर में बस से उतरने के बाद वह सड़क किनारे खड़ी थी इसी क्रम में वह उसी बस की चपेट में आ गई, बस का पिछला चक्का उनके कमर पर चढ़ गया, जहां उनकी गंभीर स्थिती को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल नरपतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद  डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, फारबिसगंज ले जाने के क्रम में रास्ते मे जख्मी महिला की मौत हो गई । सुपरहमसफ़र बस BR11M 4011 सिमराही की ओर जा रही थी, इसी बस से घटना घटी । 

घटना के बाद चालक बस को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया । मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर जमा हो गए। गौरतलब हो कि मृतक नगमा खातून की शादी ललितग्राम निवासी मोहम्मद साबिर से छह माह पूर्व ही हुई थी। समाचार प्रेषण तक बस मालिक के रिश्तेदारों और मृतिका के परिजनों के बीच आपसी समझौता का बात चल रहा था, पूरे घटना को लेकर जब भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप रवि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना होने की सूचना मिली है, लेकिन देर संध्या तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है और ना ही शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु पुलिस को शव सौंपा  गया है ।


Spread the news
Sark International School