मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रेलवे स्टेशन पर सड़क सुरक्षा को लेकर सृजन दर्पण के रंगकर्मी प्रस्तुति देते सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों जागरूक किया । मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया सृजन दर्पण के रंगकर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक क्या जा रहा है।
इस दौरान रंगकर्मियों ने नाटक और गीत संगीत के जरिये लोगों को सड़क पर यातायात के प्रति जागरूक किया। इस दौरान युवा रंगकर्मी बिकास कुमार के द्वारा लिखित एवं निर्देशित ‘रोड सेफ्टी’ नामक नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से रंगकर्मियों ने लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल से बात ना करने, सीट बेल्ट लगाने, समय-समय पर गाड़ी का जांच करवाने सहित अन्य नियमों के बारे में अपने अभिनय के जरिये बताया।
कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। सृजन दर्पण के रंगकर्मियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा और कानून के विषय में लोगों को जागरूक किया। ताकि लोग जागरूक होकर सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए आवाजाही करे,जिससे आएदिन सड़कों पर हो रहे दुर्घटना से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम शहर के रेलवे स्टेशन, बायपास रोड सहित अन्य जगहों पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंगकर्मी निखिल कुमार, कमलकिशोर, सुमन कुमार सुशील कुमार, दिलखुश कुमार, ज्योतिष सम्राट, बेचन कुमार, मुन्नी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमारी मनीषा, अंजली कुमारी, रुपा कुमारी आदि ने मुख्य भूमिका निभायी।