मधेपुरा : मानव श्रृंखला में डटे रहे पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चे

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आयोजित मानव श्रृंखला सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड व नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है।

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी सेक्टरों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे। मानव श्रृंखला के मार्ग में एम्बुलेंस सेवा घुमते रहे। शहर के दुर्गा स्थान चौक पर नियंत्रण कक्ष बना था। जहां बीडीओ ललन कुमार चौधरी, नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हलांकि मानव श्रृंखला में आमलोगो की बात कही जाए तो उपस्थिति न के बराबर देखने को मिला। लोगों में उत्साह नजर नहीं आया । प्रखंड क्षेत्र में 40 किलो मीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होना था जो कई जगहों पर पूर्ण श्रृंखला का निर्माण नहीं हो पाया। हलांकि पदाधिकारी पूर्ण रूप से सफल मानव श्रृंखला निर्माण होने की बात कर रहे है। लाख कोशिश के बावजूद वाहनों की आवाजाही होती रही। नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि खराब मौसम के कारण भी लोगों की भागीदारी कम रही। वहीं बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने कहा कि प्रखंड व नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मानव श्रृंखला सफल हुआ।

उन्होंने मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में सहभागी बनें पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों शिक्षक, छात्रो, विभिन्न सरकारी कर्मियों सहित प्रखंड वासियो के प्रति आभार प्रकट किया।


Spread the news
Sark International School