दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में लाखों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें आम लोग, छात्र-छात्राएं, स्त्री-पुरुष, बच्चे-बड़े बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इन लोंगो की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाये। जब तक सभी लोग अपने-अपने घरों में वापस नहीं लौट जाते हैं तब तक सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान अपने कर्तव्य पर बने रहेंगे। उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मानव शृंखला निर्माण तैयारी की समीक्षा बैठक में कहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 19 जनवरी को 9 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक मानव शृंखला मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया हैं। वहीं मानव शृंखला निर्माण कार्य में प्रतिनियुक्त वाहनों को बीडीओ द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। उक्त मार्गो पर बिना पास के कोई वाहन नहीं चलेगा। उक्त अवसर पर आवश्यक सेवा बहाल रखने के लिये वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ एवं बीडीओ, सीओ अपने-अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभी मार्गों का पूर्व में ही निरीक्षण कर सुरक्षा की योजना बना लें ताकि शृंखला के वक्त कोई विरोधाभास की स्थति उत्पन्न नहीं हो। मानव शृंखला मार्गों में प्रत्येक किलोमीटर दुरी को एक-एक सेक्टर में बांटा गया हैं। सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में सभी सेक्टरों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया हैं जो हर पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।