
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने नये वर्ष के पहले दिन दबे कुचले महादलितों को मिठाईयां खिलाकर उनके बीच परिवार के साथ कंबल बांटे । जो बहादुरगंंज के तारीख की नई इबारत बनकर लोगों को गले लगाने का पैगाम दे गयी । मौका था नये साल की आगाज का, जहां खा़की के दबदबे में छुपी ईंसानियत खुलकर समाज के सामने आ गयी ।
यों तो सुमन कुमार सिंह ने मधेपूरा जिले से किशनगंज जिला में आने के बाद अपनी काबिलियत के कई रंग बिखेरे । जहाँ साईबर सेल के इंचार्ज रहकर, जिले के एस पी कुमार आशीष के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष (सदर किशनगंज) आफताव अहमद के नेतृत्व में गंगा पार साहबगंज से एक डकैती कांड के कुख्यात को धर दबोचा । वहीं एस पी किशनगंज के नेतृत्व में नकली शराब बनाने वाली फेक्ट्री को समूल नष्ट करने में किशनगंज पुलिस के साथ बड़ी भूमिका भी निभाई । जिसकी वजह रही कि एस पी कुमार आशीष ने इनके हौसले और बहादुरी को काफी करीब से परख कर 04 दिसंबर 2019 को बहादुरगंज थाने की कमान सौंपी । जहाँ उनके आदेश पर थानाध्यक्ष सुमन ने 05दिसंबर 2019 को बहादुरगंज जैसे बड़े थाने में अपनी हाजरी दर्ज कराई ।
