
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार:जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के मदरसा इस्लामिया आलमगंज स्थित इंसाफ मंच कार्यालय से भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस दमन के विरोध में और सीएए, एनआरसी के विरोध में मार्च निकाला गया जो पोस्ट ऑफिस मोड़, गांधी रोड, भराव पर,रांची रोड होता हुआ अस्पताल मोड़ पहुंचा और सभा में बदल गया।
सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के जिला संयोजक मोहम्मद सरफराज खान ने कहा कि यूपी पुलिस योगी के इशारे पर CAA और NRC के खिलाफ शांति प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिसिया दमन कर रही है जो एक लोकतंत्र देश के हित में नहीं है। लोकतंत्र में अपने हक मांगने की पूरी आजादी है। इस अवसर पर भाकपा माले के पाल बिहारी लाल ने कहा योगी और मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह हुकूमत करना चाहती है और जनता की जायज मांगों को कुचलने की कोशिश कर रही है जिसे जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।
