नालंदा : मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा कर लोकतंत्र का सशक्त परहरी बने और लोकतंत्र को मजबूत करें

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर ही देश के नौजवान लोकतंत्र का सशक्त प्रहरी बन सकते हैं और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। युवा वर्ग को पक्का इरादा रखना होगा तथा वोटर लिस्ट में अपना नाम शीघ्र जुड़वाकर एक जागरूक मतदाता का दायित्व निभाना होगा।

यह बातें सोमवार को ज़िले के स्वीप आइकन आशुतोष कुमार मानव ने कई जगहों पर आयोजित विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2020 को लेकर आम युवाओं को जागरूक करते हुए कही। श्री मानव ने कहा कि पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए फ़ार्म 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करना है। वही मृत्यु/ स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने अथवा अपना नाम हटाने के लिए फ़ार्म संख्या 7 का प्रयोग कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा यह अभियान 16 दिसम्बर से शुरू हुआ है तथा आगामी 15 जनवरी तक पूरे देश में चलेगा।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए फ़ार्म संख्या 8 भरकर जमाकरना होता है। इसी क्रम में श्री मानव द्वारा भावी  मतदाताओं को चुनाव प्रणाली से अवगत कराते हुए उन्हें सामूहिक संकल्प भी दिलाया।

 इस अवसर पर शिक्षाविद विकास कुमार, अमित कुमार, स्वीटी कुमारी, सुधांशु कुमार, जैसमिन राज, मुरारी कुमार, विशाल आनंद, रौशन राज, ख़ुशी कुमारी, प्रियंका सिन्हा, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, रौशन कुमार, अनुप्रिया रानी, विक्रम सिंह के अलावा दर्जनो युवा शामिल हुए थे।


Spread the news
Sark International School