मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर समझो समझाओ देश बचाओ जागरूकता यात्रा के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ सभा को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने संबोधित किया।
नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएए एवं एनआरसी को लेकर कहा कि किसी भी मुद्दे पर हम तभी अपना समर्थन या विरोध करें जब उस विषय को हम पूरी तरह समझ लें। जब तक हम किसी विषय को पूरी तरह नहीं समझे हुए हैं तब तक उस पर अपना समर्थन या विरोध करना बेईमानी होगी। आज भी अधिकांश लोग सीएए एवं एनआरसी के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि कभी वामदलों ने आवाहन किया तो बिहार बंद हो गया। कभी राजद वालों ने आवाहन किया तो बिहार बंद कर दिया गया, कभी भाजपा वालों ने समर्थन के लिए आवाहन किया तो लोग समर्थन के लिए सड़क पर उतर गए।
देखें वीडियो :