दरभंगा : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोर-शोर से चल रही है तैयारी, जिलाधिकारी लगातर कर रहे है दौरा

(फोटो –टीआरटी)
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बेनीपुर प्रखंड का मुर्तुज़ापुर गांव मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इन दिनों काफी सुर्खी में है। प्राप्त सूचना अनुसार आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शनिवार को विधायक सुनील चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मुर्तुजापुर पहुंच कर विभिन्न विकासात्क कार्य का निरीक्षण किया।

विधायक एवं डीएम सर्वप्रथम भटोखर पोखर पर पहुंच तालाब के उड़ाहीकरण का अवलोकन किया। तालाब उड़ाही एवं सौन्दर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति देख डीएम ने लघु संसाधन विभाग के कार्यपालक अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुऐ एफआईआर करने तक की चेतावनी देते हुए तालाब का शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बीडीओ एवं सीओ को वहां कैम्प कर तालाब में पानी भरवाने सहित अन्य विकास कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि तालाब के चार कोने पर 4 बोरिंग लगाया जा रहा है। इसमें आठ आॅपरेटर को तैनात किया गया है। 72 घंटा के अंदर तालाब में पानी भरवाने का कार्य पुरा करे। इसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार झा मंच निर्माण पहुंच पार्क वाहन पार्किंग आदि से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की संभावित आगमन को लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को सजाने संवारने में दिन-रात जुटे हुए हैं। नल जल नली गली योजना के तहत वार्ड नंबर 3 के नालों पर टायल्स लगा कर चकाचक कर दिया गया है। वहीं जल जीवन हरियाली के तहत पोखर के चारो ओर सीमेंट का ईंट के साथ बैठने के लिए सिमेन्ट का बैच लगाने का काम चल रहा  है। दिन भर गांव में अधिकारियों के आगमन एवं युद्ध स्तर पर चल रहे तैयारी को लेकर मेला का नजारा लगा रहता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कैंप लगाकर लोगों को दवाई बांटी जा रही है।


Spread the news