मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : फैक्स चुनाव, नामांकन प्रक्रिया के दुसरे दिन शुक्रवार को मुरलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 41, एवं सदस्य पद के लिए 54 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर ब्लाॅक परिसर में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनाती की गई थी।
आरओ सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि दुसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 41 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य पद के लिए 54 , लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमें अध्यक्ष पद पर रजनी से 3, रघुनाथपुर 2, तमौट परसा से 3, नाढी से 3, और दिग्घी 4, जीतापुर से 03, भतखोरा से 03, पोखराम परमानंदपुर से 03, गंगापुर से 02, रामपुर से 01, दीनापट्टी सखुआ से 02, बेलो से 01, हरिपुर कला से 3, सिंगयान से 0, जोरगामा से 2, कोल्हायपट्टी डुमरिया से 4 और परवा नवटोल से 2 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।
इधर नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी भीड़ ब्लाॅक के बाहर बनी रही। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ शशीभूषन कुमार और पुलिस पदाधिकारी एएसआई राम बहादुर सिंह अपने दल बल के साथ तैनात थे। एआरओ सह एमओ रंजन कुमार, बीडब्लूओ राहुल कुमार, बीएओ प्रभूनाथ मांझी थे।