मधेपुरा : प्रोवीसी ने किया बीएनएमवी कॉलेज का औचक निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति  प्रो डा फारूक अली ने गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। वर्ग कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने वर्ग में मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से वर्ग संचालन की जानकारी भी ली।

 इस दौरान उन्होंने वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में अब शिक्षकों और उपस्करों की कमी नहीं है। महाविद्यालय में शिक्षा की लौ जलने लगी है. इसको और तेज किए जाने की जरूरत है। उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य डा केएस ओझा और शिक्षकों को कहा कि कक्षाओं में नियमित आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करें। साथ ही कक्षाओं से नदारद रहने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्ती बरतने को कहा।

प्रयोगशाला को सुसज्जित करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश : प्रति कुलपति  गुरुवार को  दोपहर के वक्त अचानक बीएनएमवी कॉलेज पहुंच गए। उनके अचानक कैंपस में पहुंचने से शिक्षकों और छात्र सकते में आ गए, सबसे पहले वे प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। शिक्षण कार्यों और महाविद्यालय की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य डा केएस ओझा के साथ उन्होंने एक- एक कर जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी विभाग और प्रयोगशाला का जायजा लिया। प्रयोगशाला को सुसज्जित करने के संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये।

 प्रवीसी के निरीक्षण के दौरान वनस्पति विज्ञान, भातिकी, संस्कृत, हिन्दी, दर्शन शास्त्र, गणित आदि विभागों की कक्षाएं चलती पाई गयी। मौके पर पर डा किशोर कुमार, डा कमलेश कुमार, शंभू राय, डा नितीशा नयन, डा विवेक प्रकाश, नवीन चंद्र यादव, डा विवेक प्रकाश, हरीश खंडेलवाल, डा धर्मेंद्र कुमार, डा अंजली कुमारी, डा सरोज कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School