मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ट्रांयसम भवन परिसर में गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना दरभंगा जीविका की ओर से ग्रामीण बेरोजगार युवाओ के लिए एक दिवसीय रोजगार आपका द्वार रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
मेला का उद्धाटन प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार यादव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल, जिला रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी, प्रखण्ड प्रबंधक प्रकाश चन्द्र लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित जलाकर किया।
इस रोजगार मेला में कई नीजी क्षेत्र की कंपनी दैनिक भास्कर, बीकेसी, फुटवियर, एसआईएस, एलआईसी, होप केयर के साथ ही कई अन्य कंपनी मौजूद थे। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत मुफ्त आवासीय कौशल प्रशिक्षण उपरांत नौकरी हेतु कई प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों को नियोजित किया गया।
इस रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के न्यूनतम शिक्षा की योग्यता 5 वी और ऊपर योग्यता रखने वाले 406 युवक युवती का निबंधन हुआ। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण हेतु 70, स्वरोजगार में कौशल प्रशिक्षण हेतु 109 और निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा 168 युवक युवती का चयन किया गया है। इस मौके पर प्रखण्ड समन्वयक संदीप कुमार पासवान,मुखिया शंकर कुमार मिश्र, सुमन कुमार झा,जीविका समन्वयक, जीविका दीदी, सामुदायिक उत्प्रेरक सहित कई लोग उपस्थित थे।