दरभंगा/बिहार : आज प्राथमिक उपचार एवं सी.पी.आर की ट्रेनिंग दिल्ली पारामेडीकल इंस्टिट्यूट दरभंगा के छात्र छात्राओ को लाइफ लाइन इंस्टिट्यूट, मुंबई के विशेषज्ञ डॉ.अनिल श्रीसागर एवं उनकी टीम के द्वरा अल क़लम विद्यालय के प्रांगण में प्रशिक्षित किया गया। जिसमें मौजूद डी.पी.आम.आई इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यपक डॉ. कायनात आफताब और शिक्षक और मैनजमेंट डॉ.इंतेखाब ,नासिर हुसैन,इफ्तेखार सर,पूजा रानी, शम्भू कुमार ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रसर भूमिका निभाई।
ये दो दिवसीय कार्यक्रम लोगों में प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया। जैसा कि हम जानते है कि प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओ से एवं प्राथमिक उपचार के अज्ञानता के कारण लोगो का आकस्मिक निधन हो जाता है! जिसमे हर्ट अटैक और सड़क दुर्घटना प्रमुख है! इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षित कर जिससे समाज को सहयोग मिले।