मधेपुरा : आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा में मनाया गया संविधान दिवस

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार: आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में शिक्षक व बच्चों के द्वारा आज संविधान दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर बच्चों को संविधान दिवस के महत्व और संविधान में दिए गए अधिकारों के बारे में बारीकी से बताया गया कि किस प्रकार डॉ भीमराव अंबेडकर ने कड़ी मेहनत व लगन कर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त की, सामाजिक कुरीतियों के बावजूद भी उन्होंने अपना हौसला टूटने नहीं दिया और इस योग्य बने कि उन्हें भारत का संविधान लिखने का गौरव उन्हें प्राप्त।

प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा हमें अपने संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उन्होंने संविधान के महत्व और बारीकियों को बच्चों से अवगत कराते हुए कहा कि हर व्यक्ति संविधान के दायरे में रहकर ही अपना कार्य करना चाहिए। खासकर बच्चों को संविधान के महत्व और उसमें सविधान से मिले अधिकारों का पालन करना चाहिए ।हमें अपने फंडामेंटल राइट से अधिक फंडामेंटल ड्यूटीज पर ध्यान देना चाहिए । अगर हम अगर हम संविधान का पालन करेंगे तो समाज में कोई वैमनस्यता नहीं आएगी और एक सुंदर समाज का सपना अवश्य ही पूरा होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार राजू ने कहा भारत का संविधान लोकतंत्र का एक बड़ा उदाहरण है हमें अपनी संविधान की रक्षा करनी चाहिए।

वहीँ अविनाश कुमार ने भारतीय संविधान के बनने से लेकर उसकी लागू होने तक की हर प्रक्रिया को बच्चों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने बच्चों को अनुच्छेदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School