नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित पहाड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर प्रवास से पटना लौटने के दौरान हेलीकॉप्टर से पहाड़ के ऊपर उतरे और उन्होंने करीब डेढ़ घंटा समय पहाड़ के पार्क और मकबरा पर गुजारा। अब पहाड़ पर चेक डैम बनेगा और वर्षा का पानी जमा होगा। कार्य योजना बनाकर कार्य को अमल में लाने का आदेश दिया गया है।
नीतीश कुमार ने पहाड़ पर बनने वाले 14 करोड़ की लागत से सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया। हजरत इब्राहिम उर्फ मलिक बयां रहमतुल्लाह के मजार पर चादर पोशी कर देश और दुनिया की अमन के लिए दुआ भी की। मुख्यमंत्री सोमवार की शाम तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की उद्घाटन करने आए थे राजगीर में रात्रि विश्राम के बाद करीब 11:30 बजे वे बिहार शरीफ के पहाड़ पर पहुंचे स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बिजली की खपत कम करें जितना मुमकिन हो उतना ही खर्च करें, बेवजह की खर्च से बचें यह सोलर प्लांट 2 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगी।
उन्होंने कहा कि अब जल संरक्षण की जरूरत आ गई है। इसी के तहत हमने जल-जीवन-हरियाली जैसी बहुमुखी मिशन चला रखा हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि जिस तरह भूजल का स्तर गिरता जा रहा है, उसे संचित करने का प्रयास करें जब तक जल और हरियाली नहीं रहेगा तब तक हमारा जीवन सही से जीना संभव नहीं होगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री को देखने के लिए पहाड़ पर मोहल्ला वासियों के लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। यह पहला अवसर है कि बिहार शरीफ के पहाड़ पर हेलीकॉप्टर से कोई भी आया। इस दौरान लोगों को हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
सनद रहे कि शहर का यह एकलौता पहाड़ है जहाँ पहली बार हेलीकॉप्टर से कोई उतरा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, सचिव अनूप कुमार, कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल, जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, मेयर बीना देवी, डिप्टी मेयर शर्मीली परवीन, पूर्व डिप्टी मेयर नदीम जफर, शंकर कुमार के अलावे अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस दौरान नीतीश कुमार ने राजगीर में जू-सफारी का भी जायजा लिया जो 480 एकड़ में निर्माण कार्य चल रहा है। जूं-सुपारी 5 भाग में बनाया गया है जिसमें 5 प्रकार के जानवर रहेंगे। हिरन, भालू ,तेंदुआ, बाध और शेर को रखा जाएगा। इस जू-सफारी पर 177 करोड़ की राशि का खर्च आएगा।