छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ । जिसमें युवा जिला अध्यक्ष भूपनारायण यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे । उनकी अध्यक्षता में हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से मौजूद कार्यकर्ताओं ने लगातार पांचवी बार मो हसन अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर चयन किया गया ।
बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने दिल का भड़ास निकालते हुए कहा कि संगठन मजबूती के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को भेदभाव भुलाकर एक जुट होने की जरूरत है तभी हमलोगों का मुहिम सफल होगा । अभी से ही क्षेत्र में सक्रिय होने की जरूरत है । वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो हसन एवं जिला युवा अध्यक्ष श्री यादव के द्वारा रामपुर के युवा समाजसेवी मो सद्दाम हुसैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया ।
वहीं निर्वाची पदाधिकारी श्री यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को समय सीमा के अंदर प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक नए सिरे से गठन कर जिला कार्यालय में सूची जमा करने की बात कही ।
इस मौके पर युवा राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई रामसुंदर मुखिया निषाद, पूर्व सांसद महिंद्र सरदार, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, विजय यादव, अकील अहमद, रामेश्वर यादव, बबलू कुसिहैत, ललन भुसकुलिया, प्रमोद यादव, अरबिंद यादव, रामप्रकाश मंडल, तारानंद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, मो अख्तर, उदित नारायण यादव, नंदन यादव, राजू खान, सौकत अली, शिव शंकर यादव, घनश्याम यादव सहित अन्य मौजूद थे ।