नालंदा : पत्रकार, समाज और प्रशासन के बीच का एक अहम अंग – डीएम योगेंद्र सिंह

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के सूचना भवन में भारतीय प्रेस परिषद का स्थापना दिवस को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय  नालंदा के सभागार में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, अपर समाहर्ता तथा डीआरडीए के निदेशक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है और समाज में हमेशा बदलाव आता रहता है, विकल्प उत्पन्न होते रहते हैं। ऐसी अवस्था में समाज असमंजस की स्थिति में आ जाता है। इस स्थिति में प्रेस समाज को नई दिशा देता है। प्रेस समाज को प्रभावित करता है, लेकिन कभी-कभी येन-केन प्रकारेण प्रेस -मीडिया समाज से प्रभावित होने लगता है। प्रेस -मीडिया को ‘समाज का दर्पण एवं दीपक’ दोनों माना जाता है। इनमें जो समाचार प्रेस -मीडिया है, चाहे वे समाचार पत्र हों या समाचार चैनल, तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वेबसाइट उन्हें मूलतः समाज का दर्पण माना जाता है। प्रेस -मीडिया के द्वारा जो समाचार छपते या दिखाए जाते हैं उस पर अमल भी किया जाता है ।

समारोह में हिंदुस्तान प्रभारी आशुतोष कुमार आर्य ने जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह से प्रेस की कठिनायों पर जोर देते हुए कहा कि खास कर राजगीर महोत्स्व में जो पत्रकारों को बैठने में या छायांकन करने में  परेशानी होती है उसे दूर किया जाय और नालंदा के जाने-माने हस्ती हैं, उन्हें बुलाकर सम्मानित किया जाय ।

प्रेस -मीडिया में कोई नौकरी करता है, तो वह आजाद नहीं रह सकता, जनता की चेतना को जगाने में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए खबरों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बेहद आवश्यक है ।

मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार नदीम ने भी पत्रकार और पुलिस प्रशासन के बीच मध्यस्थता को लेकर बेहतर ढंग से अपने विचार व्यक्त किये। आवामी न्यूज़ उर्दू के प्रभारी मुर्शीद आलम देशनवी ने कहा कि अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रेस -मीडिया को संगठित होने की जरूरत है, हम पत्रकार समाज का एक आईना है और हमारे पाठक जिला प्रशासन के पब्लिक होते हैं, इतना ही नहीं एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकार, गाड़ी के दोपहिया के समान होता है। लेकिन वह नहीं हम कह रहे हैं पुलिस का सौतन जैसा रिश्ता होता है। प्रखर वक्ता के रूप में पत्रकार  रजनीकांत कुमार सिन्हा ने मौके पर प्रेस की दिशा पर विस्तार से चर्चा किया ।

इस मौके पर नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामना देते हुए, उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और एडमिनिस्ट्रेशन के बीच का एक अंग है जिसके माध्यम से समाज में व्याप्त समस्याओं की जानकारी मिलती है और इस जानकारी के बाद अविलंब उस समस्या का निदान किया जाता है

इस अवसर पर महफूज आलम, दीपक विश्वकर्मा, राज कुमार मिश्रा, मो० दानिश, राजीव वर्मा, राम विलाश प्रसाद, नीरज कुमार, राजीव रंजन कुमार, रंजीत सिंह, सोनू पांडे, प्रणय राज, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार सिन्हा आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।


Spread the news