मधेपुरा : पर्चाधारी भूमिहीनों ने जमीन पर दखल दिलाने के लिए डीएम से लगाई गुहार  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

⇒ 19 सितंबर को ब्लाॅक में शिविर लगाकर 81 भूमिहीनों को मिला था वासगीत पर्चा  

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अंचल कार्यालय मुरलीगंज में 81 भूमिहीन महादलितो को विगत सितम्बर महीने में वासगीत पर्चा दिया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद उक्त लोगों को जमीन पर दखल नहीं मिला है। इस समस्या को लेकर सिंगियान पंचायत के महेंद्र ऋषिदेव सहित दर्जनों लोगों ने डीएम के नाम आवेदन देकर गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि 19 सितंबर को ब्लाॅक में शिविर लगाकर सिंगियान पंचायत के 81 भूमिहिनो को 3-3 डीस्मल जमीन का वासगीत पर्चा दिया गया था। जिसमें एससी एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, एसडीएम वृन्दालाल, सीओ शशीभूषन कुमार सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा वासगीत पर्चा वितरण किया गया था। इतना ही नहीं उक्त लोगों को जमीन का राजस्व रसीद भी निर्गत करवाया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी पदाधिकारी और अंचल कर्मियों ने उक्त लोगों को जमीन पर दखल नहीं दिला पाए।

बताया जाता है कि उक्त जमीन पर कुछ लोगों का पहले से कब्जा है। जिस कारण भूमिहीनों को पर्चा वाले जमीन पर दखल देने के लिए नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर महेंद्र ऋषिदेव ने डीएम को पत्र में लिखा है। कहना है कि जब हमलोग सीओ को दखल दिलाने के लिए आग्रह करते हैं तो वह टाल मटोल करते हैं और  कहते हैं जिला पदाधिकारी से आदेश कराकर लाओ। वहीं उन्होंने कहा कि उक्त जमीन पर स्थानीय कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर घर चढ़ा लिया है। एवं हमलोगों को धमकी देता है कि जमीन पर जाओगे तो खून कर देंगे। जब यह बात सीओ को बताई जाती है तो वह अनसुनी कर देते हैं। वहीं उनलोगों ने डीएम से पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में दखल दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

वहीं सीओ शशीभूषन कुमार ने बताया कि अंचल अमीन को कहा गया है। जल्द हीं उक्त लोगों को जमीन पर दखल दिलाया जाएगा।


Spread the news
Sark International School