सुपौल : सपना अवस्थी के गाने पर झूमे  लोग

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बॉलीवुड की मशहूर पा‌र्श्व गायिका सपना अवस्थी समेत अन्य कई नामचीन कलाकारों ने शुक्रवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के सिद्दीकी चौक के समीप पनोरमा हॉस्पिटल के मैदान में लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने जलवे बिखेरते हुए दर्शको का मन मोह लिया ।

गायिका सपना अवस्थी ने अपनी सुरीली गीतों के दम पर दर्शकों का मनोरंजन किया। चल छैंयां छैंयां-चल छैंया छैंया, जो बीच बजरिया तूने पकड़ी मेरी बैयां तो मैं सबको बोल दूंगी, दिलवालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने, साथ छोड़ु ना तेरा चाहे दुनियां हो खफा ये है मेरा फैसला हो रब्बा, छम्मा के छम्मके अंगूरी बदन जैसी सुमधुर गीतों ने खूब धमाल मचाया। सपना अवस्थी का साथ सिंगर विनय कुमार अच्छा साथ दे रहे थे।

पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने सेकड़ो दर्शकों के बीच मंच पर सुरीली गीतों की प्रस्तुति कर कुछ ऐसा जलवा बिखेरा कि मानों लोग अपनी जगह थम गए। समाजसेवी व छातापुर की बहु-बेटी कविता मिश्रा एवं पनोरमा ग्रुप के निदेशक सह युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कविता मिश्रा, संजीव मिश्रा समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे सुप्रसिद्ध उद्घोषक मो रेजा फैजी ने अपनी चुटकीली और मनमोहक अंदाज से लोगों का मनोरंजन किया और तालियां बटोरीं।

मौके पर श्रीमति मिश्रा भी मौजूद रहकर आगत अतिथियों का अभिवादन कर रही थी, जहां मिश्रा दंपति ने मौजूद लोगों को छठपुजा की मंगल शुभकामनाएँ भी दी, कई पुलिस पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष अनमोल कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे ।

कार्यक्रम में छातापुर विधानसभा सहित जिले भर से कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया । मौके पर लेखक कार्तिक अवस्थी, आचार्य धर्मेंद्र, रंजीत कुमार उर्फ बबलू कुसिहैत, भवेश यादव, राजू खान, बबलू चौधरी, पुष्पराज मंटी, आंसर खान पिंकू, सोनू सम्राट, धनंजय झा, मो जहांगीर आलम, फिरोज राजा, सुशील मंडल, जगदीस दास, दीपक कुमार झा, रईश आलम, मो शौकत अली, गुड्डू खान, इरशाद आदिल, राजेश चौधरी, इमरान खान, संजय भगत आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School