मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत मधुवन पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को युवा शक्ति कमिटी की सौजन्य से छठ व्रती महिलाओं के बीच साङी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित साङी वितरण कार्यक्रम में बत्तौर मुख्य अतिथि पुर्व पंसस सत्यनारायण मेहता, सत्यनारायण पंडित, पैक्स अध्यक्ष प्रीतम मंडल, उमा शंकर मेहता, मुरलीधर मेहता के द्वारा बादामिया देवी, ललिता देवी, नीलम देवी, नूतन देवी, अंजू देवी, सोमिनी देवी, रुक्मणी देवी, मंजू देवी, रंजो देवी सहित 100 छठ व्रती महिलाओं को साङी दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाशक्ति कमेटी के सदस्यों द्वारा छठ व्रती महिलाओं के बीच सारी वितरण सराहनीय और अनूठा पहल है। युवा शक्ति कमिटी के अध्यक्ष नवीन मेहता ने कहा कि नि:सहाय एवं गरीब तबके की महिलाओं को चिन्हित कर सारी वितरण किया गया। यह निर्णय हमलोगों ने पिछले साल आर्थिक रुप से लाचार और गरीब छठ व्रती महिलाओं के परेशानी को देखते हुए लिया था। हम लोगों के इस कार्यक्रम का मात्र एक मुख्य उद्देश्य था कि छठ व्रती महिलाओं को सहयोग पहुँचाया जाय।
सारी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहयोग करने वालोँ में युवा शक्ति कमिटी के सदस्य अभिमन्यु, मनीष, सौरभ ज्योतिष बम-बम, रंजीत, सुमित, गुड्डू , रुपेश, विवेक, बिक्रम, जीवन, दिलखुश, अमित, प्रह्लाद, धीरज, प्रमोद, जीवन, प्रेमजीत, संजीव अंकित, सुरज, अवनीश, शामिल थे।