
वरीय उप संपादक
बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज राजधानी पटना के राजेंद्र नगर, अनिसाबाद समेत कई इलाकों में चित्रगुप्त पूजा समारोह में शामिल हुए। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त न्याय के प्रतीक के रूप न्याय के प्रति कर्मवीर और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। इन्होंने संस्कृति और मानवता की रचना में अपनी महती भूमिका निभाई थी ।
पप्पू ने कहा कि कलम दवात पूजा का मतलब न्याय और समाजिक सभ्यता को मजबूत करना है,जबकि न्याय का रास्ता काफी कठिन होता है लेकिन फिर भी जो न्याय के राह पर चलता है उसे एक दिन सफलता मिलती है । उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में परंपराओं का बड़ा योगदान है। अगर इसे सही रूप में आगे बढ़ाया जाए तो इससे समाज को एक बेहतर दिशा मिल सकती है।
