पंकज कुमार की रिपोर्ट
मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शराब के बंदी के बावजूद लोग शराब बंदी का उल्लंघन कर रहे है। लोग गिरफ्तार भी होते है, जेल भी जाते है फिर भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे।
पुलिस सूत्रो की माने तो जब से बाजितपुर सहायक थाना का निर्माण हुआ तक से कितने थानाध्यक्ष इधर-उधर हुये लेकिन शराब कांड में एक भी महिला नही पकड़ी गई। अब शराब कांड में पुलिस ने अलग-अलग गाँव से एक महिला एव दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
